सुजानपुर(हमीरपुर). राज्य का स्वास्थ्य बेहतर हो, आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सके तथा अस्पतालों में मिलने वाली दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध हों, इन बातों का ख्याल रखकर स्वस्थ हिमाचल बनाया जाएगा. यह बात नवनियुक्त प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुजानपुर में कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में 100 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.
मंत्री कहते हैं कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले भी बेहतर थीं, आने वाले समय में इन्हें और बेहतर बनाया जाएगा. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने जनता से जुड़े विभाग की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. इसके लिए उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश की जनता स्वस्थ हो और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों. उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज बेहतर तरीके से चलाए जाएंगे.