बैजनाथ (कांगड़ा). मनरेगा की सोशल ऑडिट की बैठक श्रीकांत जीपीआरएस विकासखंड बैजनाथ, सुमना देवी वीआरपी और देशराज जीआरएस के अधीन पंचायत मे हुई. जिसमें लगभग 80 लोगों ने भाग लिया. इसका मुख्य मुद्दा विकास कार्यों के लिए सीमेंट व मटेरियल का पैसाजीपीआरएस ना मिलना है. जिससे विकास कार्यों में रुकावट आ रही है.
पंचायत प्रतिनिधि ने इस बाबत जीपीआरएस विकासखंड बैजनाथ से अनुरोध किया है कि इस मांग को सरकार के समक्ष उठाया जाए जिससे रुके हुए विकास कार्यों को पुनः गतिशीलता प्रदान हो. इस अवसर पर पंचायत प्रधान अनीता देवी, उप प्रधान बलवीर ठाकुर, आव्जर्वर भारत भूषण तथा राकेश शर्मा सहित सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया.