नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि सेना से भी पहले संघ के लोग युद्ध के लिए तैयार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि “सेना के लोग युद्ध की स्थिति में तैयार होने में छह से सात महीने का वक्त लगा सकते हैं लेकिन हमारे लोग यानी संघ के कार्यकर्ता दो से तीन दिन में ही तैयार हो जाएंगे.” यह बातें वह बिहार के मुजफ्फरपुर में आरएसएस के पांच दिवसीय कार्यक्रम में कह रहे थे.
मोहन भागवत ने कहा कि अगर संविधान और कानून हमें इजाजत दें तो युद्ध के समय सेना से पहले आरएसएस स्वंयसेवक मौके पर पहुंचने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि संघ के लोग सेना की तरह ही अनुशासित होते हैं. बता दें कि मोहन भागवत पिछले पांच दिनों से मुजफ्फरपुर में डटे हुए हैं.
पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी के सुझावों का ज्ञापन संघ प्रमुख ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को सौंपा और आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने शहरों में गायों के लिए आवासीय हॉस्टल खोलने का सुझाव दिया. भागवत ने देहाती नस्लों की गायों के संरक्षण पर भी जोर देने की बात कही.