नई दिल्ली. शराब कारोबारी और बैंकों के कर्ज़दार विजय माल्या को लंदन में गिरफ़्तार किया गया. जिसके बाद वह वेस्टमीनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए, जहाँ उन्हें ज़मानत मिल गई. विजय माल्या को इस साल दूसरी बार गिरफ़्तार किया गया है.
उन्हें ईडी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन कोर्ट में पेश होने के आधे घंटे बाद ही विजय माल्या को ज़मानत दे दी गई. ख़बर के मुताबिक माल्या को ज़मानत के लिए कोर्ट में 60 हज़ार ब्रिटिश पाउंड का बॉन्ड भरना पड़ा. जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 52 लाख 10 हज़ार 394 रुपये बनते है.
वहीं कोर्ट से बाहर आने पर माल्या ने कहा कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैं अदालत से भाग नहीं रहा. यदि कानूनी तौर पर यहाँ हाज़िर होना ज़रुरी होगा तो मैं यहाँ मौजूद रहूँगा.
मालूम हो कि विजय माल्या की बंद हो चुकी किंग फिशर एयर लाइन पर बैंकों का 9 हज़ार करोड़ रुपये बकाया है.