करोली : राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी हैं. दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश के बाद करौली जिला प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट रहने दिया है. कलेक्टर ने मंगलवार को जिलाधिकारियों को मानसून में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है आज मंगलवार को नागौर जिले से मूसलाधार बारिश की खबर आ रही है.
इससे पहले सोमवार को दक्षिण राजस्थान समेत पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. करौली में भी अच्छी खासी बारिश हुई थी. साथ ही साथ वही दूसरी ओर बरसाती पानी की निकासी के लिए नालों की साफ -सफाई भी की जा रही है.लोगो को जल भराव जैसे समस्या से न रूबरू होना पड़े इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कलेक्टर ने जिले की तमाम अधिकारियों को मानसून से सम्बंधित आपदाओं और समस्यायों से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए भी निर्देश दिए हैं.