नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अब तक ₹4.09 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों को जारी की है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि योजना की शुरुआत से अब तक 21 किस्तों के माध्यम से यह राशि वितरित की गई है।
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि PM-KISAN एक अधिकार-आधारित (entitlement-based) योजना है, जिसके तहत सभी पात्र किसान परिवारों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि इस योजना में न तो किसानों के पंजीकरण का कोई राज्यवार लक्ष्य तय किया गया है और न ही राज्यवार बजट आवंटन किया जाता है।
पात्र किसानों की पहचान की जिम्मेदारी राज्यों की
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पात्र लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही किसानों का त्रुटिरहित डेटा अपलोड करना, भूमि रिकॉर्ड, बैंक खाते से आधार लिंकिंग और e-KYC पूरा करना जरूरी है, ताकि लाभ की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जा सके।
कितने किसानों को मिला लाभ?
मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 1,32,60,543 किसान PM-KISAN योजना के तहत पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 1,16,89,180 किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है।
इन कारणों से कुछ किसान लाभ से वंचित
उन्होंने बताया कि 13,41,632 किसानों को विभिन्न कारणों से योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इसके पीछे प्रमुख वजहें हैं—
भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन न होना
आधार को बैंक खाते से लिंक न करना
e-KYC की प्रक्रिया पूरी न होना
सरकार का कहना है कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पात्र किसानों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
