नई दिल्ली. देश के समूचे उत्तर व पूर्वी भाग में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से दृष्यता घट गयी है. कोहरे की वजह से गुरुवार को दो और ट्रेनें रद्द की गईं हैं. इसके साथ ही 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. देरी के बाद 13 ट्रेनों का समय बदला गया है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में ठंढ़ का प्रभाव सर्वाधिक है. कोहरे के कारण रविवार से अब तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की 500 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
राजस्थान के सीकर का तापमान शून्य डिग्री सेन्टीग्रेड से नीचे चला गया है. भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान भी करीब शून्य डिग्री सेन्टीग्रेड दर्ज की गई है.
कश्मीर घाटी का तापमान शून्य डिग्री सेन्टीग्रेड के आसपास बना हुआ है. करगिल का न्यूनतम तापमान शून्य से 20 सेंटीग्रेड नीचे चला गया है. लेह का न्यूनतम तापमान भी माइनस 16.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है.