सोलन. ओझाघाट में कल हुए नाबालिग युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटो में सुलझा ली. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने आज प्रेस वार्ता में हत्या के कारणों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हत्यारा युवती के मां का प्रेमी धर्म सिंह है. वह पिछले डेढ़ साल से युवती के मां के संपर्क में था और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. जिसकी वजह से उसने गुस्से और बेहद आवेश में आकर प्रेमिका की बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़े: सोलन में युवती की गला रेत कर हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्म सिंह अनबन के कारण परेशान चल रहा था, जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. किसी बात को लेकर हत्यारे और प्रेमिका की बेटी के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि उसने गुस्से में आ कर तेज़ धार दराट वार कर उसकी हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि कातिल को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया था. जिसमें एक टीम का नेतृत्व एएसपी मनमोहन कर रहे थे. काफी छानबीन के बाद धर्म सिंह को मनीमाजरा चंडीगढ़ से उसके मित्र के घर से गिरफ्तार किया.