सोलन : जिले में नगर पार्षदों के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. परिषद अध्यक्ष का मामला 2 दिन पूर्व ही सुलझा था. इसी बीच जिला के अंतर्गत नालागढ़ नगर निगम के पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ उपायुक्त राकेश कवंर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा. कुल 9 वार्ड वाली नालागढ़ नगर परिषद में ये उठापटक पहले भी जारी रही है. इसी वर्ष फरवरी में अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला गया और दूसरे पार्षद की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई. पार्टी में गुटबाजी के कारण इस नगर परिषद में आये दिन पार्षदों में मतभेद देखने को मिलते हैं.
उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव देने सोलन पहुंचे पार्षद धर्मेंद्र राणा ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ की उपाध्यक्ष की कार्यशैली से पार्षद संतुष्ट नहीं थे. जिस कारण उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के दो गुटों की लड़ाई के चलते जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इन गुटबाजियों के चलते आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की छवि और क्षेत्र से खड़े होने वाले उम्मीदवार को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.