ऊना. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता
ऊना के बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता सांसद अनुराग ठाकुर ने की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला के अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ने कहा कि दौलतपुर चौंक तक रेलवे ट्रैक का काम अंतिम चरण में है और जल्द ही दौलतपुर तक ट्रैन पहुंचा दी जाएगी. वहीं स्वां चैनेलाइजेशन का केंद्र द्वारा पैसा रोकने के सवाल पर अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले भी योजना को पूरा करने के लिए राशि जारी की है आने वाले दिनों में और राशि लाने का प्रयास किया जायेगा.