नई दिल्ली. राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने कोल इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय कोलकाता से बदलकर झारखंड के किसी कोयला उत्पादक जिले में करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 38 फीसदी कोयला का उत्पादन होता है, ऐसे में कोल इंडिया का कार्यालय झारखंड में ही होना चाहिए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड में कार्यालय खुलने से बेहतर तरीके से निगरानी और कार्यांन्वयन हो सकता है. इससे झारखंड के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.