पाकुर(रांची). एयरपोर्ट के पास एक बार फिर सेना और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. शुक्रवार की रात हुंडरू नीचे टोला के एक निर्माणाधीन मकान का सेना के द्वारा ढहाये जाने के बाद क्षेत्र में तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस बीच रांची के सांसद रामटहल चौधरी सहित कई राजनेता हुंडरू पहुंचे. सांसद ने इस मामले को संसद में भी उठाने की बात कही है.
सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन की नापी के बाद सीता कच्छप का घर बनाया गया था. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेना को सैकड़ों एकड़ जमीन दे रहे हैं, लेकिन सेना उन्हें क्या दे रही है. उन्होंने कहा कि यह रैयती जमीन है और सीओ वंदना भारती भी इसकी पुष्टि कर चुकी हैं.
रविवार को भाजपा विघायक नवीन जायसवाल, कांग्रेस नेता आलोक दुबे, पार्षद अजीत उरांव, पार्षद पुष्पा तिर्की, कमल किशोर झा आदि नेता हुंडरू पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. सभी ने सेना की कार्रवाई पर नाराजगी जतायी है. इससे पूर्व भी सेना और ग्रामीणों के बीच जमीन के मुद्दे पर झड़प हो चुकी है.