बिलासपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में मंगलवार को नवरात्र पूजन किया. उन्होंने अपने घर-परिवार के लिये सुख-समृद्धि की कामना की. नड्डा के साथ उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी इस अवसर पर उनके साथ रहीं.
नैना देवी पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया. नड्डा ने मंदिर में हवन और कन्या पूजन किया. इस अवसर पर एसडीएम चेतसिंह ने उन्हे मां की चुनरी एवं प्रतिमा भेंट की. नड्डा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा भी उपस्थित रहे.