बिलासपुर(श्री नैनादेवी). विधानसभा क्षेत्र झंडुता और नैना देवी को आपस में मिलाने का काम सतलुज नदी में चल रहे बोट कर रहे हैं. ज्योरी पतन में सतलुज नदी के तट पर लोगों को बोट से नदी से आर पार पहुंचाया जाता है. लोगों को ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिल को भी बोट में रखकर इस पार से उस पार पहुंचाया जाता है.
बोट से ही एक दिन में हजारों यात्रियों को और सैंकड़ों मोटरसाइकिल को इस पार से उस पार पहुंचाया जाता है. सतलुज नदी को आर पार करने में करीब 15 मिनट लगते हैं. बोट चालकों की सूझबूझ से लोगों को एक पार से दूसरे पार सुरक्षित पहुंचाते हैं पानी में थोड़ी सी भी चूक बोट में बैठे सभी यात्रियों की जान ले सकती है.
इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाने के लिए जिस सतलुज नदी पर बाघछाल नाम जगह पर एक पुल का भी निर्माण किया जा रहा है, लेकिन पुल का निर्माण कार्य पिछले करीब 15 साल से ठंडे बस्ते में चला हुआ है. अगर इस पुल का निर्माण कार्य जल्द ही हो जाए तो लोगों को इन सब परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.