नैना देवी (बिलासपुर). विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में माता जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. माता श्री नैना देवी की जयंती के उपलक्ष्य पर जहां पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों फूलों और गुब्बारों से सजाया गया. वहीं मंदिर का मनमोहक दृश्य श्रद्धालु एवं पर्यटकों के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेरता नजर आया. रात को तेज और ठंडी हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना.

गरमा-गरम टिक्की, बर्गर, गोलगप्पे
पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी-बिहार उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु माता रानी की जयंती मनाने के लिए यहां पहुंचे. रंगारंग कार्यक्रमों में जहां पर श्रद्धालुओं ने खूब भंगड़ा डाला. वहीं जगह-जगह पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन श्रद्धालुओं के लिए परोसे गए. जिनमें ब्रेड पकोड़ा, चाय, गरमा-गरम टिक्की, बर्गर, गोलगप्पे आदि शामिल हैं.

सुरक्षा हेतु पुख्ता बंदोबस्त
श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने स्वादिष्ट व्यंजनो का खूब लुफ्त उठाया हालांकि मंदिर पूरी रात जयकारों से गूंज उठा. मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम भी किये गए थे. माता रानी की जयन्ती मना कर श्रद्धालु खुशी-खुशी अपने घरों को लोट गए.