श्री नैना देवी जी (बिलासपुर). नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के स्वाहण पंचायत के रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में स्वारघाट के एसडीएम चेतराम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति के गाने गाकर सैनिकों के बलिदान को याद किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वारघाट ने कहा कि विद्या भारती देश की भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी प्रदान कर रही है, जो कि एक सराहनीय कदम है. मुख्य अतिथि ने साल भर के कई कार्यक्रमों में अव्वल आए बच्चों को पुरस्कार बांटे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने की.