बिलासपुर (नैना देवी). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छडोल में एक कमरे में दो कक्षाएं चलायी जा रही है. जिनमें बच्चों को पढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. अध्यापकों ने कहा कि स्कूल में सिर्फ एक ही कमरा है जिसमें 2 कक्षाओं को पढ़ाया जा रहा है.
अध्यापकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अध्यापकों ने कहा कि हमने विभाग को भी सूचित किया पर कोई कदम नहीं उठाए गए. प्रधानाचार्य ने बताया कि जब इसके बारे में प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस समस्या का हल हो जाएगा.
स्कूल की जो पुरानी बिल्डिंग थी उसको लोक निर्माण विभाग ने गिराने के आदेश दिए उसके बाद बिल्डिंग को गिरा दिया गया जिसके कारण बच्चों के बैठने की समस्या सामने आ रही है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि नैना देवी से विधायक ने स्कूल की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दिया है.