मंडी. दिल्ली में इकोनोमिक ग्रोथ फाउंडेशन द्वारा मंडी की दो हस्तियों को अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. इनमें भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड चेन्नई से मनोनीत एनीमल वेल्फेयर ऑफिसर एवं सचिव एसपीसीए मदन लाल पटियाल को पशु कल्याण के क्षेत्र में तो केयोलीधार स्कूल के प्रवक्ता डीपी कौंडल को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
दोनों हस्तियां 7 अक्तूबर को यह अवार्ड हासिल करने के बाद सोमवार को मंडी पहुंची.
मदन पटियाल पिछले 17 सालों से गोवंश संरक्षण और जिला पशु अत्याचार निवारण समिति के महासचिव के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय अवार्ड हासिल करने वाले शिक्षक सराज की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केयोलीधार में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं.