हमीरपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-103 पर बने हुए पुलों की हालत इस समय बहुत ही खराब है. जो कि हमीरपुर से गुजरने वाले शिमला और धर्मशाला के बीच बने हुए हैं. कई सरकारें आई और चली गई. लेकिन इन खराब पुलों की ओर किसी सरकार का ध्यान नहीं गया. वैसे तो पुलों के लिए कई बजट बनाये जाते हैं, पर यह बजट केवल फाइलों में ही उतारा जाता है, अमल में नहीं लाया जाता.
हालत ऐसी बन गई है कि कई पुल तो जर्जर हो चुके है. जिसकी वजह से आए दिन पुलों पर हादसे होते रहते हैं. कई पुलों की रेलिंग तक टूट चुकी है. जिससे वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर रखकर गसोती, कैहडरू, डुग्घा, भोटा में तंग पुलों को पार करना पड़ रहा है.
जनता गुस्से में
तंग पुलों की सुध नहीं लिए जाने पर जनता भी गुस्से में है. वहीं, वाहन चालको का कहना है कि कई सरकारें आई और चली गई. लेकिन कोई भी तंग पुलों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे लोगों में गहरा रोष है.
 
								 
         
         
         
        