सिरमौर (नाहन). हरियाणा के भानु में आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट ( शूटिंग) होने जा रहा है. यह मीटिंग 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेंगी. जिसमें हिमाचल पुलिस के 22 जवान अपना जौहर दिखाएंगे. इस प्रतियोगिता में देश भर से करीब 25 टीमें हिस्सा लेंगी. हिमाचल पुलिस के जवान पिछले 20 दिनों से नाहन स्थित शूटिंग रेंज में पसीना बहा रहे हैं.
4 गोल्ड मेडलिस्ट हैं
22 सदस्य हिमाचल पुलिस की टीम में 4 गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल है. जो पहले भी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. शूटर्स को उम्मीद है कि इस बार भी हिमाचल अच्छा प्रदर्शन करेगा.
हिमाचल पुलिस के शूटर्स को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रदेश के खिलाड़ी इस बार राष्ट्र स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे.
यह भी पढ़ें : फायरिंग करना न भूलें इसलिए पुलिस का हो रहा प्रशिक्षण