बिलासपुर. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार दो जनवरी को बिलासपुर की धरती पधार रहे हैं. जिला की सीमा पर नम्होल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा की अगवाई में मंडल भाजपा नयनादेवी कार्यकारिणी और सैंकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी मंडल अध्यक्ष कैप्टन चौधरी राम और महामंत्री प्रेम सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का जगह जगह स्वागत किया जाएगा और स्वागत समारोह में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. ढाई बजे नौणी चौक पहुंचेंगे जहां से सीधे वह बिलासपुर आएंगे.