नई दिल्ली. भारतीय सेना 15 जनवरी को आर्मी डे मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. इस दिन खास परेड निकाली जाती है. तैयारियों में जुटे जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को हादसा उस समय हुआ जब सेना के जवान दिल्ली में रिहर्सल कर रहे थे, ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल के दौरान तीन जवान अचानक ऊपर से नीचे गिर गए.
हालांकि सेना के अधिकारियों ने गहरी चोट लगने से इंकार किया है. जवानों के रिहर्सल का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि एक जवान नीचे गिर जाता है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है.
बताते चले कि सेना दिवस मनाने की परंपरा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से शुरू की गई. इस अवसर पर आयोजित परेड और हथियारों के प्रदर्शन का उद्देश्य दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना और देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है.