सोलन. मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव साइंटिस्ट कॉलोनी के नजदीक मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों की मानें तो स्थानीय व्यक्तियों ने कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देखा. शव क्षत-विक्षत हालत में था. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.