शिमला. नगर निगम शिमला के नवनियुक्त महापौर राकेश कुमार और उपमहापौर ने आज नेता विपक्ष और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास पर मुलाकात की. शिमला विधायक सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में दोनों ने धूमल के साथ नगर निगम सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस औपचारिक मुलाकात में विकास कार्यों को गति देने के लिए रणनीति बनाई गई. शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान पर भी चर्चा की गई.नगर निगम पंर भाजपा 31 साल का कांग्रेस का वर्चस्व तोड़कर पहली बार काबिज हुई है. शिमलवासियों को इस बार भाजपा से काफी उम्मीदें हैं और इस सफलता को भाजपा विधानसभा में दोहराना चाहेगी.
सीएम वीरभद्र सिंह से की मुलाकात
दोपहर बाद सीएम वीरभद्र सिंह से भी मुलाकात की. यूं तो यह औपचारिक मूलाकात थी लेकिन इस दौरान वीरभद्र सरकार से निगम के कार्यो में सहयोग देने की अपील की . इस पर सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार निगम के कार्यों के लिए हर संभव मदद करेगी.