नई दिल्ली. ऑड-ईवन का फैसला दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया है कि दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन का फैसला वापस ले लिया है.
हालांकि एनजीटी ने ऑड-ईवन को हरी झंडी दे दी थी. जसको लेकर एनजीटी ने इसके साथ कुछ शर्त भी रखी थी.
एनजीटी ने अधिकारियों और महिलाओं को भी छूट से बाहर कर दिया था. उसने कहा था कि छूट के दायरे में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों जैसी इमरजेंसी गाड़ियां आएंगी. वहीं पार्किंग का किराया चार गुना बढ़ाए जाने को लेकर भी एनजीटी ने दिल्ली सरकार को इसपर दुबारा विचार करने की सलाह दी थी.
वहीं डीडीए के काउंसलर राजीव बंसल ने भी सुनवाई के बाद मीडिया से कहा था कि अब से जब भी पीएम 10 का स्तर 300 से ज्यादा या पीएम 2.5 का स्तर 500 से ज्यादा होगा, ऑड-ईवन अपने आप लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम के लेवल की 48 घंटें मॉनिटरिंग की जाएगी. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है.