नई दिल्ली. बुधवार को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी(एनआईए) ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ़ सैयद सलाहुद्दीन के के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान एनआईए को कई अहम दस्तावेज़ मिले हैं.
इससे पहले एनआईए ने सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को टेरर फंडिंग के लिए गिरफ़्तार कर लिया. एनआईए ने छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप बरामद किया है. वहीं एनआईए ने विशेष अदालत को शाहिद यूसुफ़ के बार में जानकारी दी. उनके मुताबिक शाहिद युसूफ से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं.
शाहिद ने कुबूल किया है कि उसके पास यह पैसे सऊदी अरब में रह रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक भगोड़े आतंकी एजाज अहमद बट के जरिए उसके पिता सैयद सलाउद्दीन ने भिजवाया था. शाहिद यूसुफ़ को एनआईए ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में लिया है. शाहिद यूसुफ़ ने एनआईए के सामने आतंकियों से संपर्क की बात को भी क़ुबूल किया है.