नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 30 जून 2025 को युवाओं, खेल और बुनियादी ढांचे को लेकर कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। Modi Cabinet Meeting में जिन प्रमुख योजनाओं पर मुहर लगी, उनमें रोजगार प्रोत्साहन योजना, खेलो भारत नीति, अनुसंधान एवं नवाचार योजना, और तमिलनाडु रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शामिल हैं।
पहली नौकरी पर मिलेगा कैश इंसेंटिव – जानिए पूरी Employment Scheme
First Time Job Seekers के लिए केंद्र सरकार ने एक नई रोजगार प्रोत्साहन योजना (Employment Incentive Scheme) को मंजूरी दी है। इसके तहत ₹15,000 की सहायता दो किस्तों में दी जाएगी पहली किस्त नौकरी शुरू करने के 6वें महीने, और दूसरी 12वें महीने में।दूसरे चरण में दो साल तक हर महीने ₹3,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह योजना मुख्य रूप से Manufacturing Sector में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लाई गई है। योजना से जुड़े नियोक्ताओं (Employers) को भी उन कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिनका वेतन ₹1 लाख तक है। जरूरत पड़ने पर यह इंसेंटिव तीसरे और चौथे वर्ष तक भी बढ़ाया जा सकता है। Total Allocation: सरकार इस योजना पर कुल ₹1.07 लाख करोड़ खर्च करेगी और दो साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है।
‘खेलो भारत नीति 2025’ को मिली मंजूरी – Youth Sports Development पर बड़ा फोकस
केंद्र ने Khelo Bharat Policy 2025 को हरी झंडी दे दी है। यह नीति 1984 और 2001 की National Sports Policies के बाद तीसरी बार लाई जा रही है। उद्देश्य: भारत को विश्व के Top 5 खेल राष्ट्रों में लाना। इस नीति के जरिए बच्चों और युवाओं को grassroot level से international स्तर तक ट्रेनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और exposure दिया जाएगा। ₹1 Lakh Crore की
‘Innovation & Research Scheme’ – युवाओं के लिए R&D में सुनहरा मौका
सरकार ने एक नई अनुसंधान एवं नवाचार योजना (Innovation Scheme) को भी मंजूरी दी है: इस योजना में ₹1 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे। उद्देश्य: युवाओं को Research, Development और Innovation की दिशा में प्रेरित करना। Higher education institutions, private researchers और startups को विशेष मदद दी जाएगी।
तमिलनाडु में परमकुडी-रामनाथपुरम हाइवे बनेगा 4-लेन
इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर केंद्र सरकार ने ₹1853 करोड़ की लागत से 46.7 किमी लंबी 4-lane सड़क परियोजना को मंजूरी दी है। यह परियोजना NH-87 के परमकुडी से रामनाथपुरम खंड तक होगी। इससे Rameswaram और Dhanushkodi के पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।