नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक पीआईएल को लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. पीआईएल में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार करती है.
याचिकाकर्ता ने पीआईएल दाखिल कर केंद्र सरकार द्वारा देशभर में संचालित केंद्रीय विद्यालयों की प्रार्थना सभा में की जाने वाली प्रार्थना पर सवाल उठाया. याचिकाकर्ता ने पीआईएल में कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार करती है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी भी संस्थान में ऐसा नहीं होना चाहिए.
मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र और केंद्रीय विद्यालय स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. बेंच ने सवाल किया कि केंद्रीय विद्यालयों में आंख बंदकर और हाथ जोड़कर प्रार्थना क्यों करवाई जाती है? यह महत्वपूर्ण मामला है