नई दिल्ली. पाकिस्तान की एक कोर्ट ने पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को नोटिस जारी किया है. उन पर न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है. उन्हें इस मसले पर जल्द ही जवाब देने को कहा गया है.
अब्बासी ने पनामा पेपर्स को लेकर बयान दिया था. जिसपर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिकाकर्ता और वकील अजहर सिद्दीकी ने मामले की सुनवाई कर रहे जज शाहिद करीम से कहा कि इस तरह के विवादित बयानों से न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगते हैं.