नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है. जल्द ही बाजार में हरे रंग के 50 रुपये के नए नोट दिखेंगे. शुक्रवार की शाम भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही पुराने 50 रुपये के नोट भी वैध रहेंगे. मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में सरकार ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट को बंद किया था. उसके एक महीने बाद आरबीआई ने 20 और 50 रुपये के नए नोट लाने की भी घोषणा की थी.
RBI Introduces 50 banknote in Mahatma Gandhi (New) Serieshttps://t.co/noOQEBvD8R
— ReserveBankOfIndia (@RBI) August 18, 2017
जारी होने वाले नए सीरीज के नोट पुराने नोट से अलग दिखेंगे. नए नोट पर वर्तमान आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर है. नोट के पिछले हिस्से में रथ के साथ हम्पी का चित्र बना हुआ है. यह चित्र भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करता है. 50 रुपये के नए नोट के बीचो-बीच महात्मा गांधी का चित्र बना हुआ है. इसके दायीं ओर रोमन में 50 लिखा हुआ है जबकि बाईं तरफ देवनागरी में ‘पचास’ लिखा हुआ है. नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ भी बना हुआ है. नए नोट की लंबाई 135 मिमी और चौड़ाई 66 मिमी है. नोट के पिछले हिस्से में बायीं तरफ छपने का साल दिखता है. नोट पर ‘स्वच्छ भारत’ का लोगो और नारे भी लिखे गए हैं.

फोटो : आरबीआई
बता दें कि 200 रुपया का नोट भी जारी किया जाएगा. वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि 200 रुपये के नोट की छपाई चल रही है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा. 200 रुपया का नोट कैसा दिखेगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि सोशल मीडिया पर 200 रुपये का नोट शेयर किए जा रहे हैं.