रांची. सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं विभागाध्यक्ष तथा सभी प्रमण्डलीय आयुक्त एवं उपायुक्त को विभाग या जिले की अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउन्ट बनाकर उसका संचालन करने का सुझाव दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने पत्र लिखकर योजनाओं और उनके कार्यान्वयन की सभी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का आदेश दिया है.
वर्णवाल ने कहा है कि सभी विभाग और उपायुक्त कार्यालय के स्तर पर किसी एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित करें, जो अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउन्ट को अपडेट और चलाएंगे. साथ ही सोशल मीडिया एकाउन्ट में आये हुये आवेदनों पर समुचित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ही जवाब देंगे ताकि ऐसे एकाउन्ट के फाॅलोवर्स की संख्या बढ़ सके.
सोशल मीडिया पर जानकारी देते समय संबंधित कार्यालय, पदाधिकारियों, माननीय मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों को भी टैग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनको जानकारी देने के साथ-साथ उनके फाॅलोवर्स को भी इसकी जानकारी मिल सके. जरूरी पड़ने पर मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के सोशल मीडिया एकाउन्ट को भी टैग करने के निर्देश दिए गए हैं.