चंबा. आज चंबा में वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने उपायुक्त कार्यालय के नवनिर्मित कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. इसके अलावा पुलिस ग्राउंड में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का भी लोकार्पण किया.
उपायुक्त कार्यालय में निर्मित कांफ्रेंस हॉल का लाभ वहां के सभी विभागों को मिलेगा, जिसमे कांफ्रेस, मीटिंग, व अन्य आयोजन करने की सुविधा भी मिल पायेगी.
भेंट की थाल
इस मौके पर उपायुक्त सुदेश कुमार मोक्टा ने वन मंत्री को शाल व टोपी पहनाई और चम्बा थाल भेंट कर सम्मानित किया. दूसरी तरफ पुलिस ग्राउंड में निर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का लाभ सभी युवाओं को मिलेगा. जहां पर युवा अपनी प्रतिभा को दर्शाएंगे.

कई अरसे से थी खिलाड़ियों की मांग
इस मौके पर वन मंत्री भरमौरी ने बताया कि उन्होंने आज उपायुक्त कार्यालय के नवनिर्मित कांफ्रेंस हॉल व पुलिस ग्राउंड में लॉन टेनिस कोर्ट का भी लोकार्पण किया. जिसका लाभ आज से सभी लोगों को मिल पायेगा. उन्होंने बताया की पिछले कई अरसे से यहां के खिलाड़ियों की मांग थी कि चम्बा में भी एक लॉन टेनिस कोर्ट बनाया जाना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमत्री के माध्यम से बजट मुहैया करवाया और आज इसका उद्घाटन किया गया है. जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

साथ ही वन मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा नहीं है की हम यह सब चुनावो के मद्देनजर कर रहे हैं. प्रदेश सरकार पिछले पांच सालों से लगातार इसी तरह से विकास के कार्य करवा रही है. उन्होंने बताया की उनकी पार्टी को चुनावों की चिंता नहीं है. चिंता तो उन्हें होती है, जो सिर्फ विकास का मात्र भाषण और बाते ही करते है.
साथ ही उन्होंने कांगड़ा में बीजेपी की युवा हुंकार रैली के बारे में बताया की बीजेपी इस तरह के कई बार कार्यक्रम चला चुकी है. वह कुछ न कुछ करते ही रहते है. कभी कहते है कि कांग्रेस को प्रदेश से साफ कर देंगे, लेकिन प्रदेश व केंद्र से उनकी ही सफाई होने वाली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ झूठे वायदे किये थे और अब युवा ही उन्हें चुनावों में उनकी नानी याद दिला देंगे.