हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को 84 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कुल्लू कॉलेज में एनएसयूआई ने प्राध्यापकों और छात्रों के बीच मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया. वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में छात्र छात्राओं को मिठाइयां बांटी. उधर, कुल्लू युवा कांगेस के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर मुख्यमंत्री की लंबी आयु की कामना की.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष योग राज ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन में हिमाचल का विकास किया है. उन्होनें कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरू किया है. हर वर्ष हजारों नौकरियां निकाल कर सरकारी क्षेत्रो में रोजगार दिया है. युवा मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है और आने वाले चुनावों में वीरभद्र सिंह सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने जिससे प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.