कांगड़ा(नूरपुर). परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक नूरपुर के भदरोया में भूपेंद्र कटोच की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई. जिसमें 50 पूर्व कर्मियों ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पिछले 3 माह से पेंशन ना मिलने पर सरकार के खिलाफ गहरा रोष प्रकट किया गया.
महासचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि 17 जुलाई को प्रदेश मंत्रिमंडल ने परिवहन पेंशनर की पेंशन हेतु 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे. लेकिन विभाग ने केवल दो माह जुलाई व अगस्त की पेंशन देकर कर पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बकाया पैसा अन्य कार्यों पर खर्च कर दिया गया है.