हमीरपुर. उत्तर भारत के प्रसिद्व सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में हर साल नव वर्ष के आगमन पर हजारों श्रद्धालु माथा टेकने बाबा के दरबार पहुंचते है. इसी के चलते इस बार मंदिर परिसर को 24 घंटों तक खुला रखा जाएगा ताकि हिमाचल के अलावा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ से आने वाले श्रद्वालुओं को दिक्कतें न आए.
बाबा बालकनाथ मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा
नववर्ष के समय पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है. 31 दिसंबर व पहली जनवरी को बैरियर नंबर एक से लेकर लंगर भवन तक श्रद्धालुओं को लाने व छोड़ने के लिए तीन मुफ्त टैक्सियां लगाई जाएंगी.
बाबा बालकनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए लगभग 100 पुलिस जवान व गृह रक्षक तैनात किए जाएंगे. इसके लिए न्यास प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से आवेदन कर दिया है. जिसमें 35 पुलिस कर्मी व 65 होमगार्ड जिसमें 15 महिला होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. मंदिर परिसर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी को भी जागरण की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर परिसर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. अपर बाजार में वाहन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उधर मंदिर अधिकारी प्रेम सह भाटिया ने बताया कि मंदिर को नए साल की पूर्व संध्या पर 24 घंटे खुला रखा जाएगा. उधर डीएसपी बड़सर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि 95 पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे.