शिमला. बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स के सक्रिय राजनीति से सन्यास लेते ही उनके खासम खास अब बिखरने लगें है. सूत्रों के अनुसार स्टोक्स के बेहद करीबी एक नेता जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
बीते शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार इस शख्स ने दावा किया है कि यदि उन्हें सोलन जिला के एक विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया तो वह निश्चित सीट जीतेंगे. यह नेता विद्या स्टोक्स के विभाग में एक आला अधिकारी रहे है.
स्टोक्स के करीबी होने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता के साथ लोगों के कार्य करने में जुटे थे. यह अधिकारी कांग्रेस के टिकट दौड़ में सबसे आगे थे. लेकिन अपने गॉड फादर विद्या स्टोक्स के चुनाव न लड़ने के साथ ही खुद को असुरक्षित सा महसूस करते हुए इन्होने पाला बदलने की ठानी है.
इनके भाजपा टिकट की दौड़ में आते ही अन्य दावेदारों की हवा सरक गई है तो वहीं वर्तमान विधायक पार्टी और संघ से मिलकर खुद को जिताऊ उम्मीदवार घोषित कर टिकट बचाने के जुगाड़ में लगे हैं. अधिकारी के भाजपा में आने की सूचना मिलते ही विधायक भी चंडीगढ़ में डेरा डाले बैठे थे. बता दें यह अधिकारी नेता सोलन जिला के पूर्व मंत्री के बेटे हैं.