नाहन(सिरमौर). आईआईएम सिरमौर में लीडरशिप समिट 2018 का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में आईआईएम सिरमौर के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को उद्योगों से जुड़े टॉप लीडर्स से मुखातिब होने का मौका मिला. इस दरम्यान छात्रों ने मैनेजमेंट सम्बन्धी कई गुर सीखे.
समिट में विभिन्न उद्योगों के लीडर ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा करने के साथ-साथ प्रबंधन के टिप्स छात्रों को दिए. कार्यक्रम का शुभारम्भ आईआईएम सिरमौर की डायरेक्टर प्रोफ़ेसर (डॉ.) नीलू रोहमेत्रा ने दीप जलाकर किया. मौके पर नामी गिरामी उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इस आयोजन को लेकर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया. एक छात्र ने कहा कि पूरे दिन उन्होंने मैनेजमेंट से सम्बन्धित कई तरह की जानकारियां हासिल की जो उन्हें भविष्य में काम आएंगी.