रांची. गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची के राजनीति विज्ञान विभाग स्थित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की तरफ से प्रभात फेरी निकाली गई. जिसका मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया और मताधिकार के प्रति युवाओं में जागरूकता विकसित करना था.
इस प्रभात फेरी में कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उनके द्वारा चुनावी साक्षरता का संदेश फैलाया गया. प्रभात फेरी को कॉलेज परिसर से सुबह 8.15 बजे उप प्राचार्य फा0 नबोर लकड़ा द्वारा रवाना किया गया. यह कॉलेज से शुरू होकर डंगराटोली चौक होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में आकर 9.10 बजे समाप्त हुआ. सेंट जेवियर कॉलेज राजनीति विज्ञान विभाग को देश का पहला इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब बनाया गया है.
राजनीति विज्ञान विभाग के विभागअध्यक्ष प्रो बीके सिन्हा ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है और भविष्य में मतदाता जागरूकता को लेकर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे.
इस मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ फादर नाबोर लकड़ा, डी एस डब्लू डॉ एम बारला, विभाग के विभागअध्यक्ष प्रोबीके सिन्हा, शिक्षकों में प्रो विजय शर्मा, प्रो.सौम्या सिन्हा, प्रो.आशुतोष पाण्डेय, प्रो.शालिनी साबू , प्रो विकास रंजन समेत विभाग में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.