सिरमौर(शिलाई). चलो शिलाई कबड्डी दंगल में राज्य स्तरीय प्रो कबड्डी जूनियर अंडर-20 का आयोजन शिलाई महाविद्यालय खेल मैदान में करवाया जा रहा है. कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूररी कर ली गई है. एसोसिएशन की हुई बैठक में राज्य स्तरीय प्रतियोगता की रूप रेखा तैयार की गई है. प्रदेश के सभी जिलों को प्रतियोगिया में शामिल होने के निमंत्रण भेजे गए है.
सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार प्रदेश में कबड्डी प्रतियोगता का प्रदेश स्तरीय आंदोलन करवाया जा रहा है और शिलाई में यह आयोजन करवाया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष राज कुमार बरागटा के माध्यम से करवाया जाएगा. जबकि समापन समारोह में प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीम को ईनाम वितरित करेगे.
सभी लड़के व लड़कियों की टीमो के लिए एसोसिएशन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. जिलो के अलावा प्रदेश के सभी खेल हास्टल व कबड्डी एसोसिएशन की टीमें भाग ले सकेगी. इस प्रतियोगिता से प्रदेश स्तरीय टीम तैयार करना लक्ष्य है.
ताकि प्रथम रहे हिमाचल
उन्होंने बताया की शिलाई को प्रदेश में कबड्डी की जननी कहा जाता है और यह प्रतियोगिता शिलाई में हो रही है, यह शिलाई क्षेत्र के युवाओं के लिए सौभाग्य की बात है. इससे युवाओं को ज्यादा प्रेरणा मिलेगी और अच्छे खिलाड़ी आगे आ सकते है. अगली बार जब देश में प्रो कबड्डी प्रतियोगता होगी तो हिमाचल प्रदेश की टीम प्रथम रहे इसके लिए भी तैयारियां की जा रही है.
सभी नियम होंगे प्रो कबड्डी के
शिलाई में कबड्डी प्रतियोगता मैट पर करवाई जा रही है और प्रो कबड्डी के सभी नियम प्रतियोगीता में शामिल रहेगे. एसोसिएशन के निर्णय अंतिम निर्णय रहेगे. इस दौरान प्रदेश के सभी कबड्डी कोच, स्कूल के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक व पीटीआई मौजूद रहेंगे.
प्रदेश स्तरीय रेफरी के कंधों पर प्रतियोगिता का पूरा कार्यभार रहेगा. इस अवसर पर स्थानीय इंटरनेशनल व नेशनल स्तरीय खिलाड़ियों सहित प्रदेश के सभी नामी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे और प्रतियोगिता के सभी गुर सिखाएंगे. इस अवसर पर सिरमौर एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे.