नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के चेनै और मुंबई स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि इडी और सीबीआई के जरिये केन्द्र सरकार विपक्ष से बदला ले रही है.
वहीं, पी चिदंबरम ने कहा, “इस संबंध में सीबीआई या फिर अन्य किसी एजेंसी द्वारा कोई भी एफआईआर नहीं हुई है. मुझे इस छापेमारी का अंदाजा था. ईडी को पीएमएलए के तहत जांच का कोई अधिकार नहीं है.”
शनिवार को इडी ने मनी लांड्रिग के एक मामले में कार्ति चिदंबरम के दो ठिकानों पर छापेमारी की थी. इडी ने आइएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग के मामले में गुरुवार को उन्हें समन जारी किया था. कार्ति को 16 जनवरी को दोबारा बुलाया गया है.
मालूम हो कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मॉरीशस से निवेश पाने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) के मामले में टैक्स चोरी की जांच को प्रभावित करने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे हासिल करने के आरोप लगे हैं. कार्ति पर रसूख का गलत इस्तेमाल करने के भी आरोप लगे हैं.