नई दिल्ली. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ पाकिस्तान(सीपीपी) ने जारी बयान में कहा है कि पाकिस्तान के हजारों मदरसों में ‘निर्मम अातंकवादी’ पैदा किये जा रहे हैं. सीपीपी की केन्द्रीय समिति के मुताबिक पाकिस्तान के मदरसों में ‘इस्लाम के ‘सऊदी ब्रांड’ के उपदेशक वहां पढ़ने वाले छात्रों को आतंकी पाठ पढ़ा रहे हैं.
कोच्चि में आयोजित कम्युनिस्टों और वाम दलों के दो दिवसीय एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के लिए अपने भेजे संदेश में सीपीपी ने कहा है कि पाकिस्तान की सामाजिक संरचना को तोड़ने के लिए यहां की सेना नई-नई तरकीबों पर काम कर रही है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक पोलित ब्यूरो सदस्य ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा वीजा नहीं दिये जाने के कारण सीपीपी के सदस्य भारत में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाये. उन्होंने सम्मेलन के लिए अपना संदेश भेजा है. पाकिस्तान की राजनीति में सीपीपी हाशिये पर है. पिछले दिनों पाकिस्तान में कई कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं की हत्या धार्मिक चरमपंथी समूहों के द्वारा कर दी गई है.