सोलन (दून): पंचायत टाइम्स की टीम शनिवार को सोलन जिले की दून विधानसभा के सूरजपुर पंचायत पहुंची. यहां पहुंचकर टीम के विशेष संवाददाता राजन पांडेय कांग्रेस के मौजूदा विधायक राम कुमार के साथ LIVE हुए.
राजन सबसे पहले सोलन जिले में स्थित दून विधानसभा के इतिहास के बारे में बताते हैं कि यहाँ औद्योगिक विकास की शुरुआत वाजपेयी सरकार द्वारा साल 2003 में दिये गये विशेष औद्योगिक पैकेज के साथ होती है. उसी के साथ यहाँ रोजगार भी पैदा हुए हैं. इसके अलावा अपराध और प्रदूषण जैसी समस्याएं भी खूब हुई पनपी हैं.
दून की राजनीतिक पृष्ठभूमि
इसके बाद वहां की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक राम कुमार के पिताजी लज्जाराम कांग्रेस से ही कई बार विधायक रह चुके थे. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राम कुमार के सामने भाजपा के टिकट से विनोद कुमार चंदेल लड़े थे. इसके अलावा एक और कांग्रेसी नेता निर्दलीय लड़े और एक भाजपाई नेता भी निर्दलीय मैदान में उतरे थे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा और विनोद कुमार जी चौथे स्थान पर रहे. जबकि परमजीत पम्मी तीसरे और दर्शन सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे. इन चुनावों में राम कुमार जी ने 15,000 से कुछ अधिक मतों की बढ़त से जीत हासिल की थी.
सवालों-जवाबों का सिलसिला
इस परिचय के बाद राजन, विधायक राम कुमार की ओर मुखातिब होते हुए उनसे पहला सवाल पूछते हैं कि बतौर विधायक अब तक आपकी क्या उपलब्धियां रही हैं?
इस पर राम कुमार ने अपनी तरफ से बताया कि वह साल 2006 से 2011 तक जिला परिषद सोलन के चेयरमैन भी रह चुके हैं लेकिन बतौर विधायक उनके क्षेत्र की 34 पंचायतों और 1 नगर परिषद बद्दी में वह पिछले साढ़े तीन सालों में 700 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवा चुके हैं. और इन सबका ब्यौरा उन्होने एक किताब की शक्ल में छपवा रखा है. साथ ही विकास कार्यों के आड़े अक्सर जो वन कानून आते थे उसका सरलीकरण भी उन्होने कराया है जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा ना आ सके.
राजन ने दूसरा सवाल पूछा कि इस बार आपके सामने मैदान में केवल परमजीत सिंह पम्मी हैं और इस बार आपको जीत की कितनी उम्मीद है?
इस पर जवाब देते हुए राम कुमार ने कहाकि आप इस बात का अंदाजा इस तरह से लगा सकते हैं कि इतनी पुरानी भाजपा पार्टी को कांग्रेस के ही बागी को अपनी उम्मीदवार बनाना पड़ रहा है. इनके पास दून क्षेत्र से अपना एक भी चेहरा नहीं है.
इस पर राजन कहते हैं कि आप उनकी चुटकी तो ले रहे हैं लेकिन अभी हम पम्मी जी से ही बात करके आ रहे हैं और उनका कहना है कि आपकी गुंडागर्दी की वजह से उन्हे पार्टी से जाना पड़ा?
राम कुमार इस बात का जवाब अपने समर्थकों की ओर इशारा करते हुए देते हैं इस बात का जवाब मेरी जनता बेहतर तरीके से जानती है. कुछ इसी तरह सवालों का सिलसिला चलता रहा और राम कुमार ने सभी जवालों का जवाब एक सधे हुए खिलाड़ी की तरह देकर अपने समर्थकों और जनता को हर बात का क्रेडिट दिया. इसी तरह के सवालों और जवाबों के साथ, पंचायत टाइम्स की सुरजपुर पंचायत से यह LIVE खत्म हुआ.