नई दिल्ली. पंचायत टाइम्स की लाइव टीम कुल्लू के मशहूर रथ मैदान पहुंची. जहां पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की रैली चल रही थी. इस दौरान संवाददाता कुमार गौरव ने कुल्लू से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर से मुलाकात की और उनसे कई अहम सवाल पूछे.
मोदी और वीरभद्र में कौन बड़ा
कांग्रेस में एक ही नेता हैं वो हैं वीरभद्र सिंह यह बात आज सुंदर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने वीरभद्र की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह मोदी से भी वरिष्ठ नेता हैं और उनका कद मोदी से बड़ा है. इसके बाद उन्होंने कहा कि हिमाचल को मोदी ने शर्मसार करने का काम किया है. वह आगे कहते हैं कि माफिया-वाफिया हिमाचल में नहीं होते हैं, इस शब्द का मतलब मोदी ही जानें.
क्या करेंगे नेता अगर जीतेंगे
कुमार गौरव ने कांग्रेस प्रत्याशी से पूछा कि अपने तीन काम बताइये जो अगर जीतते हैं तो इस क्षेत्र के लिये करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था रहेगी. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह महाराजा का क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि यह जगह क्योंकि पर्यटन के लिये मशहूर है इसलिये यहां पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिये काम करेंगे.
वहीं उन्होंने महेश्वर सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह उनके काफिले में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सुंदर सिंह से 70 हजार नौकरी में कथित धांधली के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ सिस्टम के साथ ही हुआ है, किसी के साथ गलत नहीं किया गया है.
सुंदर बोले मिलेगा गोल्ड मेडल
जब हमारे संवाददाता ने सुंदर सिंह से पूछा की अगर आप जीतेंगे तो क्या आपको मंत्री पद मिलेगा. इस पर उनका कहना था कि ‘वीरभद्र सिंह ने मुझे कहा कि आप जीत कर आएंगे तो आपको गोल्ड मेडल मिलेगा.’ आगे कहते हैं कि अब गोल्ड मेडल मिलने का मतलब आप समझ लिजिए. वहीं अंत में कहा कि कांग्रेस में अब कोई आंतरिक लड़ाई नहीं है. भाजपा की तरफ से महेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. अब देखना होगा कि आखिर किसकी जीत होती है और किसकी हार.