हमीरपुर (सुजानपुर). पंचायत टाइम्स की टीम ने सुजानपुर पहुंच कर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के मौजूदा उम्मीदवार राजिंदर राणा से उनके राजनैतिक सफर और धूमल जी से उनकी पुरानी नोक-झोंक पर बातचीत की.
दरअसल हमीरपुर जिले की सुजानपुर सीट धूमल और भाजपा के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है. यदि धूमल यहां से हारे तो उनके राजनीतिक करियर का अंत भी हो सकता है. इसलिये भाजपा इस सीट पर अपना पूरा जोर लगाये हुए है, इसके बावजूद राजिंदर राणा ने उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
राजिंदर राणा जी ने हमारे विशेष संवाददाता राजन पांडेय से बातचीत की शुरुआत में ही धूमल के साथ अपने मतांतर के बारे में खुल कर बताते हुए कहाकि अगर लीडर सही हो, काम सही हो तो कोई भी कार्यकर्ता छिटकता नहीं है. इन्ही शब्दों में उन्होंने खुद के भाजपा से अलग होने की वजह धूमल ही थे, इस बात की तस्दीक कर दी.
इसके बाद वह अपने सामाजिक कार्यों के बारे में खुल कर बताते हैं. लेकिन बार-बार धूमल के साथ उनकी खींचतान की चर्चा चलती रही. हालांकि वह यह दोहराना नहीं भूले कि मोदी जी के मुताबिक कोई भी 75 साल का व्यक्ति अब नहीं चलेगा क्यूंकि भाजपा को अब ऐसा चेहरा चाहिये जो 15 साल तक मुख्यमंत्री बना रह सके.