नई दिल्ली. पैराडाइज पेपर्स में भारतीय लोगों के नाम आने के बाद केंद्र सरकार ने जांच के लिए मल्टी एजेंसी का गठन किया है. इस पेपर्स में भारतीय लोगों के नाम के अलावा 714 कंपनियों का नाम भी आया है.
सीबीडीटी चेयरमैन की निगरानी में बनाई गई एजेंसी में सीबीआई, आरबीआई, ईडी और एफआईयू शामिल है. सेबी द्वारा की जा रही जांच के बाद कई कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले भी पनामा पेपर्स लीक भी सामने आ चुका है. जर्मनी के ही एक अखबार जीटॉयचे साइटुंग ने पनामा पेपर्स के दस्तावेज भी सार्वजनिक किए थे. जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं.
क्या है पैराडाइज पेपर्स
पैराडाइज पेपर्स में टैक्सचोरी करके विदेश में कालाधन छुपाने के मामलों से जुड़ी फाइलें सामने आई हैं, इसमें भारत समेत कई अन्य देशों की प्रभावशाली हस्तियों के नाम शामिल हैं. अमेरिका स्थित इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा जारी किए गए पैराडाइज दस्तावेज से यह खुलासा हुआ है. जिसमें पैराडाइज पेपर्स में कुल 180 देशों के लोगों के नाम शामिल हैं जिसमें से भारत का नंबर 19वां है. कुल 714 भारतीय का नाम इसमें बताया जा रहा है. अभी इस खुलासे से जुड़ी 40 और रिपोर्ट्स आनी बाकी हैं.