नई दिल्ली. लोकसभा में आज चुनावी सुधारों पर जारी चर्चा एक बार फिर शुरू होगी। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सदन में उठे सवालों और बहस पर अपना जवाब देंगे।
बीते दिन चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान भी कई बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया गया था, लेकिन अब विपक्ष इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने भारत की मतदान व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि Independence के बाद से हर नागरिक को बराबर मतदान का अधिकार मिला है। मेघवाल के अनुसार चुनाव सिर्फ राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र का ऐसा महापर्व है जिसमें करोड़ों लोग उत्साह से हिस्सा लेते हैं।
मतदाता सूची में डुप्लीकेट वोटरों का मुद्दा
चुनावी सुधारों पर बोलते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची में डुप्लीकेट वोटरों का मुद्दा उठाया। उन्होंने बिहार में SIR को लेकर चुनाव आयोग से सवाल पूछा और आरोप लगाया कि राज्य की वोटर लिस्ट में 1 लाख 20 हजार से ज़्यादा डुप्लीकेट फ़ोटो मौजूद हैं। राहुल ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं और चुनाव आयोग को इस पर स्पष्ट स्पष्टीकरण देना चाहिए।
सदन में आज इस मुद्दे पर सभी की नज़र गृह मंत्री अमित शाह के जवाब पर टिकी है।
