नई दिल्ली: संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी है. लोकसभा से गुरुवार को विपक्ष के 3 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. कांग्रेस सांसद डी के सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज को सस्पेंड किया गया है. इन्हें मिलाकर संसद से कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड किए जा चुके हैं. इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज प्रश्नकाल समाप्त होते ही तीनों सांसदों का नाम लेते हुए कहा कि आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं. यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है.
कब कितना निलंबन?
सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग उठाई. इस दिन लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को सस्पेंड किया गया. सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों को निलंबित किया गया.
आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं. इसके बाद 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया. अब 21 दिसंबर को 3 और लोकसभा सांसद निलंबित किए गए हैं.