टुंडी(गिरिडीह). सोमवार को टुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शिलान्यास गिरिडीह के सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय व टुंडी विधायक राज किशोर महतो ने किया. सांसद रवीन्द्र कुमार ने कहा कि भवन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बरती नहीं जायेगी.
विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि टुंडी की चहुंओर विकास कार्य जारी है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सड़क के अलावे पेयजल व सिंचाई के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हो रहा है. मौके पर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, संजीव मिश्रा, हलधर महतो, प्रमुख कमला मुर्मू, राजेश ¨सह, जिप सदस्य रायमुनी देवी, गोपाल पांडेय, दिनेश सिंह, सागर ओझा उपस्थित रहे.