कांगड़ा. कांगड़ा जिले की कांगड़ा विधानसभा सीट की जलाड़ी पंचायत से पंचायत टाइम्स की टीम के संवाददाता राजन पांडेय कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के साथ लाइव हुए.
कांग्रेस ने दिये दो सरकारी डिग्री कॉलेज
इस सीट के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कांग्रेस का प्रत्याशी बनने का फैसला क्यूं लिया, इस बाबत पवन बताते हैं कि यहां एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं था जो पिछली सरकार ने दो-दो डिग्री कॉलेज खोले एक पदम और दूसरा चंदेर में. दोनों कॉलेज में 500 के करीब बच्चे हैं. जिसमें 80 फीसदी लड़कियां. ट्रॉमा सेंटर के बारे में पूछने पर वह कहते हैं कि ये सब दिल्ली स्टाइल की बातें हैं. यहां पर पीने के पानी की दिक्कतें थीं. जहां 24 घंटे पानी अब आ रहा है. .हां से जो विधायक जीतता था वो दोबारा कभी नहीं जीतता. हमने सबसे ज्यादा काम पानी के लिये किया है. एप्लॉयमेंट एक्सचेंज का ऑफिस भी यहीं खुलवाया है.
मोदी के खिलाफ साफ दिख रही लहर
हिमाचल के राजनीतिक रिकॉर्ड के मुताबिक इस बार कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती फिर आप लोग जीत के लिये आशावान क्यू हैं यह पूछने पर वह कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने जो जुमलेबाजी की थी उसकी वजह से लोग उनके विरोध में हैं. जीएसटी की वजह से लोग बहुत नाराज हैं. टीवी-चैनलों में अरबों रुपया बहा कर हर जगह उन्होंने खूब प्रचार किया था. इसके बाद पता लगा कि यह सब पैसों का खेल है. बिहार चुनाव से लेकर गुरुदासपुर की सीट तक मोदी को हार ही मिल रही है.
मोदी की असलियत अब सबको पता है
जिला कांगड़ा भाजपा का सबसे पुराना क्षेत्र है जहां उसके पुराने लीडर थे. लेकिन वीरभद्र ने यहां राजधानी और विधानसभा दी इसलिये अब मोदी लहर की सच्चाई 9 तारीख को पता चल जायेगी. कांग्रेस जमीन से जुड़े लोगों की पार्टी रही है, झूठे प्रचार के दम पर मोदी ने उसे हराया था. अब लोगों को उसकी असलियत पता चल चुकी है.