शिमला. सरकार बनने के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री जयराम ने निर्देश दिए हैं कि जुलाई महीने से लंबित पड़ा कर्मचारियों का डीए उन्हें जल्द दिया जाए. 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों को फरवरी 2018 के वेतन में मिलेगा. आलम यह है कि पूर्व सरकार में जुलाई महीने से कर्मचारियों का डीए बंद हो गया था, जिसे अब लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अहम कार्यों में कर्मचारियों को अहम योगदान रहता है, लेकिन सरकार सचिवालय से चलती है, ऐसे में सचिवालय कर्मचारियों का योगदान तो है ही और साथ में जिम्मेदारी भी ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी वर्क कल्चर को प्रोत्साहित करें और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जो मेहनत करनी पड़े वह अवश्य करें.
सीएम ने कहा कि मैं आप सब के सहयोग से सीखने का प्रयास करूंगा और सहयोग तथा सुझाव की भी जरुरत रहेगी. हिमाचल के विकास और बेहतरी के लिए काम करने में सामूहिक प्रयास जरूरी है. उन्होंने साफ किया है कि सरकार की प्राथमिक्ताओं में गरीब और आमजन सबसे ऊपर रहेगा.